जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि संस्थाओं के ऐसे पुनीत एवं सार्थक प्रयासों से बंदियों का हो जाता कल्याण..*
*जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि संस्थाओं के ऐसे पुनीत एवं सार्थक प्रयासों से बंदियों का हो जाता कल्याण..*
*कारागार में निरूद्ध जरूरमंद बंदियों में आवश्यकतानुसार गर्म कम्बल का हुआ वितरण*
*गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने किया झण्डा रोहण*
मुज़फ्फरनगर।गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने झण्डा रोहण किया। इसके बाद महिला बैरक में महिला बंदियों के छोटे बच्चों ने बहुत ही मनमोहक अन्दाज में अपनी प्रस्तुति से सभी का मन छूआ तथा महिला बंदियों के उत्थान के दृष्टिगत देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके अलावा कारागार में संस्था राउण्ड टेबल इण्डिया(मुजफ्फरनगर चेपटर) ने कारागार में निरूद्ध जरूरमंद बंदियों में आवश्यकतानुसार गर्म कम्बल का वितरण किया। इस अवसर पर बोलते हुये सीताराम शर्मा ने कहा कि संस्थाओं के ऐसे पुनीत एवं सार्थक प्रयासों से ऐसे बंदियों का कल्याण हो जाता है, जिनको ऐसी भीषम ठंड में कम्बलों की जरूरत होती है। उन्होनें कहा कि राउण्ड टेबल इण्डिया संस्था सराहनीय कार्य कर रही है, इसके लिये मुजफ्फरनगर की पूरी टीम बधाई की पात्र है। संस्था की ओर से जेल अधीक्षक श्री सीताराम शर्मा, श्री राजीव शर्मा एवं अन्य जेल अधिकारियों का सम्मान किया गया। कारागार में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये बंदियों ने अपनी रचना एवं समूहगान से अन्य बंदियों का भरपूर मनोरंजन किया और देशभक्ति की भावना के प्रति जागरूक भी किया। गणतन्त्र दिवस के पावन पर्व पर कारागार में निरूद्ध समस्त बंदियों को लड्डू वितरित किये गये। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, जेलर कमलेश सिंह, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, मेघा राजपूत, श्रीमती लक्ष्मी देवी सहित संस्था के अध्यक्ष अंकुर मोघा, श्रेय गोयल, अंकुर गोयल(चेयरमेन), अंकित गुप्ता, अर्चित गोयल, प्रशुन्न अग्रवाल, अभिषेक सोबती, अनन्त दीप बंसल, अभिषेक पालीवाल आदि मौजूद रहे।