बस 5 दिन बाकी, जानें कैसे घर बैठे भरे ऑनलाइन रिटर्न; 2.5 लाख से ज्यादा कमई पर ITR भरना है जरूरी
नई दिल्ली। अगर आप सालाना ढाई लाख रुपये या उससे ज्यादा की कमाई करते हैं, तो आपको आयकर रिटर्न (आइटीआर) दाखिल करना जरूरी हो जाता है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आइटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2022 है। आयकर विभाग ने साफ कर दिया है कि आइटीआर फाइलिंग की अंतिम तिथि को बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। अब आइटीआर फाइलिंग के लिए पांच दिन बचे हैं। ऐसे में आप जल्द से जल्द अपना आइटीआर फाइल कर दें। आज हम आपको बता रहे हैं आनलाइन आइटीआर फाइलिंग से जुड़ी प्रक्रिया और अन्य जरूरी बातें..
इन दस्तावेज की आवश्यकता होगी
-पैन कार्ड
-आधार कार्ड
-आयकर
-बैंक स्टेटमेंट
-कटौतियों का क्लेम करने के लिए निवेश प्रमाण
-संपत्ति/निवेश की बिक्री या खरीद के रिकार्ड
-बीमा प्रीमियम
-पीपीएफ
-एनएससी की खरीद
-म्यूचुअल फंड
-दान आदि के भुगतान का प्रमाण
-आनलाइन फाइलिंग की प्रक्रिया
खास बातें
-आइटीआर में अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, ई-मेल आइडी, मोबाइल नंबर, पता, जन्मतिथि आदि की सही से जांच करें।
-सबसे पहले आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं।
-यहां स्थायी खाता नंबर (पैन नंबर) की मदद से लाग-इन करें। यदि आप पहले से पंजीकृत नहीं हैं तो पहले पंजीकरण करें।
-इसके बाद फाइल मेनू पर क्लिक करें और आयकर रिटर्न लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद आपको निर्धारण वर्ष, आइटीआर फार्म नंबर, फाइलिंग का प्रकार मूल या संशोधित रिटर्न में से एक का चयन करना होगा। इसके बाद सबमिशन मोड के रूप में आनलाइन तैयार करें और सबमिट करें।
करदाता को अपने इनकम टैक्स रिटर्न को सत्यापित करने के लिए निम्नलिखित विकल्पों में से एक का चयन करना होगा
-मैं ई-सत्यापन करना चाहूंगा
-मैं फाइल करने की तारीख से 120 दिनों के अंदर बाद में ई-सत्यापन करना चाहता हूं।
-मैं ई-सत्यापन नहीं करना चाहता और दाखिल करने की तारीख से 120 दिनों के अंदर सामान्य या स्पीड पोस्ट के माध्यम से केंद्रीकृत प्रसंस्करण केंद्र, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, बेंगलुरु – 560500 के माध्यम से हस्ताक्षरित ITR-V भेजना चाहता हूं।
-अगले चरण में पूर्वावलोकन और सबमिट बटन पर क्लिक करके आइटीआर में दर्ज सभी डेटा को सत्यापित करना होता है। इसके बाद अंतिम चरण में आइटीआर को सबमिट किया जाता है।
-इसके बाद जारी रखें विकल्प पर क्लिक करें।
-यहां निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आनलाइन आइटीआर फार्म के सभी अनिवार्य क्षेत्रों को भरें।
-एक बार आइटीआर फार्म भरने के बाद टैक्स भुगतान और सत्यापन टैब में उपयुक्त सत्यापन विकल्प चुनना होगा।