कल होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग ने पूरी की तैयारियां, युवा वोटरों में उत्साह
सुंदरनगर। उपचनुावों के लिए कल होने जा रहे मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों में पहुंच गई हैं और शुक्रवार को सेक्टर ऑफिसर रिजर्व ईवीएम की मशीनें लेकर रवाना हुए हैं। तहसीलदार सुंदरनगर जगदीश कुमार ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर में चार विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के मतों की गणना होगी और उसके लिए स्ट्रांग रूम में पूरी व्यवस्था की जा चुकी है और यह प्रक्रिया दो नवंबर को शुरू होगी, जिसमें सुंदरनगर नाचन करसोग और सरकाघाट को शामिल किया गया है।
उन्होंने आम जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया है और 30 अक्तूबर को लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं से मत करने की अपील की है। स्ट्रांग रूम में सुरक्षा की व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं।जो कि हर गतिविधि के ऊपर बराबर नजर रखे हुए हैं।