Tuesday, November 12, 2024

राज्य

उत्तराखंड में १००० मजारों की हुई पहचान, हटाने का अभियान शुरू – मु्ख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश को लैंड जिहाद से पूरी तरह से मुक्त करने का संकल्प लिया है। उन्होंने देवभूमि पर मजार जिहाद को सफल न होने देने का ऐलान किया है। १ हजार स्थान चिन्हित करने की जानकारी देते हुए सीएम धामी ने माना कि गंगा नदी के आस-पास भी तमाम स्थानों पर अतिक्रमण किया गया था। ऑपइंडिया ने अपनी पिछली कई रिपोर्ट्स में धर्मनगरी, पर्यटन स्थलों और वन क्षेत्रों में हुए अतिक्रमण को सिलसिलेवार ढंग से बताया था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी १६ अप्रैल २०२३ (रविवार) को ऋषिकेश के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में भी हिस्सा लिया। इस आयोजन के बाद धामी ने वहाँ मौजूद लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा, “आस-पास और गंगा जी के तटों पर जो अनेक प्रकार का अतिक्रमण हुआ है हमने तय किया है कि उत्तराखंड के अंदर जो लैंड जिहाद के नाम पर, जो मजार जिहाद के नाम पर उसको हम किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे। हमने उन अतिक्रमण को हटाने का अभियान प्रारंभ कर दिया है।”

 

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद से चिन्हित किए गए ऐसे अतिक्रमण की तादाद १ हजार बताई है। मुख्यमंत्री धामी के इस बयान का ऋषिकेश में मौजूद संतों और श्रद्धालुओं ने तालियाँ बजा कर स्वागत भी किया है। उनके बयान का ३७ सेकेण्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ही हो गया है।