Saturday, November 2, 2024

मनोरंजन

कटरीना कैफ को सफल ब्यूटी एंटरप्रेन्योर बनने के लिए चुकानी पड़ी थी ये कीमत, किया खुलासा

नई दिल्ली। बॉलीवुड की चिकनी चमेली यानी कि कटरीना कैफ की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। इंडस्ट्री में वह उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं, जो एक्टिंग के अलावा अपनी ब्यूटी के लिए भी चर्चित हैं। जाहिर है बड़े पर्दे पर दिखने वाली इस ब्यूटी के पीछे उनके मेकअप का भी कमाल होता है, जो उन्हें स्क्रीन पर बेहद खूबसूरत दिखाता है। कई वर्षों से लोगों को एंटरटेन करने के बाद कटरीना ने इंडस्ट्री में अपनी एक ऐसी पहचान बनाई है, जहां लोग उन्हें सिर्फ एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि ब्यूटी क्वीन के नाम पर भी जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कटरीना को ब्यूटी क्वीन यूं ही नहीं कहा जाता। एक्ट्रेस न सिर्फ फिल्मों और इवेंट्स के लिए मेकअप करती हैं, बल्कि उन्हें कई सारे मेकअप प्रोडक्ट्स की भरपूर जानकारी भी है। एक्ट्रेस का खुद का ब्यूटी ब्रांड है।
मेकअप को लेकर हमेशा से रहा है पैशन
कटरीना कैफ ने के प्रोडक्ट (Kay Product) नाम से तीन साल पहले ब्यूटी ब्रांड शुरू किया था। यह ब्रांड न सिर्फ आम लोगों के बीच चर्चित है बल्कि सेलेब्रिटी भी इसे बहुत पसंद करते हैं। आज कटरीना के प्रोडक्ट ब्रांड की सक्सेसफुल बिजनसवुमन एंटरप्रेन्योर हैं, लेकिन ऐसी कॉम्पिटिटिव लाइन में जीरो से सफलता के शीर्ष तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कटरीना ने बताया कि उन्हें शुरू से ही मेकअप का शौक रहा है। मेकअप को लेकर प्यार और पैशन ही है, जिसने उन्हें यह ब्रांड शुरू करने पर मजबूर किया। कटरीना ने बताया कि लोगों ने बिना किसी दूसरे ब्रांड से तुलना किए खुले दिल से इस ब्रांड को स्वीकार किया, जिससे कि इस ब्रांड को चलाने का और कॉन्फिडेंस मिलता गया।
सबकी है अलग-अलग पसंद
कटरीना ने कहा कि किसी को हैंडबैग्स का शौक होता है, तो कोई कार कलेक्शन का शौकीन होता है। मेरे लिए इस लाइन में पैशन हमेशा से मेकअप रहा है। मैने अपनी बहुत सी फिल्मों में मेकअप खुद ही किया है। हालांकि, बाद में मैने कुछ शानदार मेकअप आर्टिस्ट के साथ काम करना शुरू किया।