Monday, November 25, 2024

राज्य

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज पंजाब में फूकेंगे चुनावी बिगुल, सीएम फेस की घोषणा पर सबकी निगाहें

आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कल से दो दिन के दौरे पर पंजाब में रहेंगे। वह पंजाब चुनाव का बिगुल फूकेंगे। इस दौरान अरविंद केजरीवाल कई जगह छोटे-छोटे कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के कनवीनर एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मोगा में चुनावी बिगुल फूंकेंगे। अरविंद केजरीवाल अगले दो दिनों तक पंजाब में ही रहेंगे। सोमवार को जहां वह मोगा और लुधियाना में पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, वहीं 23 नवंबर को वह अमृतसर में पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

अहम बात यह है कि 2017 की तरह केजरीवाल ने किसी बड़े जलसे के स्थान पर छोटी-छोटी बैठकों के जरिये अपने चुनाव कंपेन की शुरुआत करने की रणनीति अपनाई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को केजरीवाल मोगा में महिला संगठनों के साथ बैठक करके महिलाओं के लिए कई चुनावी वादे कर सकते हैं। पंजाब सरकार द्वारा महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त बस सेवा देने के कारण विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में इस योजना का तोड़ निकालने पर खासा दबाव है।

पार्टी के प्रदेश प्रधान व सांसद भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल 22 नवंबर से ‘मिशन पंजाब’ की शुरुआत करेंगे। वह दो दिनों तक पंजाब में ही रहेंगे। केजरीवाल सोमवार को मोगा में पार्टी कार्यक्रम के दौरान पंजाब और पंजाबियों के लिए एक बड़ी अहम घोषणा भी करेंगे। इसके बाद लुधियाना में पार्टी द्वारा आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेंगे।

वहीं, अरविंद केजरीवाल 23 नवंबर, मंगलवार को अमृतसर में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करने के बाद पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सबकी नजरें इस बात पर भी लगी रहेगी कि क्या केजरीवाल मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे की घोषणा करेंगे या नहीं, क्योंकि सबकी निगाहें इसी बात पर टिकी हुई हैं कि आप का मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा। मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए भगवंत मान भी लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन पार्टी ने अभी तक उनके नाम पर मोहर नहीं लगाई है। यही कारण है कि पिछले कई दिनों से वह पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से हिस्सा नहीं ले रहे हैं।