क्राइमदुखद

सिर्फ ढाई सौ रुपये के विवाद में ई-रिक्शा चालक के पिता को मार डाला, आरोपित फरार

लखनऊ। कश्मीरी मोहल्ले में गुरुवार रात किराए को लेकर कुछ लोगों का ई-रिक्शा चालक अयाज से विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। शोरगुल सुनकर अयाज के पिता मुजीद बीच-बचाव करने पहुंचे तो हमलावरों ने उनकी भी पिटाई कर दी। हमले में घायल मुजीद को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि किराए के ढाई सौ रुपये को लेकर विवाद हुआ था। कश्मीरी मोहल्ला निवासी अयाज के ई-रिक्शा से पड़ोस में रहने वाले फैजान, रिजवान, सलमान व एक अन्य निशातगंज कुछ सामान लेकर गए थे। वापस आने पर अयाज ने आरोपितों से किराया मांगा। इसपर आरोपितों ने ज्यादा रुपये मांगने का आरोप लगाया और रुपये देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर अयाज की आरोपितों से बहस हो गई। इससे नाराज फैजान, रिजवान और सलमान ने अयाज की पिटाई शुरू कर दी।
शोरगुल सुनकर अयाज के पिता मुजीद वहां पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपितों ने उनकी भी पिटाई कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हाे गए। आरोपित हमले के बाद भाग निकले। गंभीर अवस्था में परिवारजन मुजीद को ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां गुरुवार देर रात उनकी मौत हो गई। एडीसीपी ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। आरोपित और पीड़ित पक्ष पड़ोस में रहते हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैनात कर दी गई है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram