Monday, November 25, 2024

अंतरराष्ट्रीय

कोरोना महामारी से निपटने के लिए किम जोंग उन करने वाले हैं सेना का इस्तेमाल

Kim Jong Un is going to use the army to deal with the corona epidemic

सियोल। उत्तर कोरिया में धीरे-धीरे कोरोनावायरस भयावह रूप लेती जा रही है। इस बीच उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए सेना का सहारा लेने का फैसला किया है। राज्यद्वारा संचालित केसीएन (KCNA) समाचार ने सोमवार को कहा कि किम जोंग उन ने एक आपातकालीन पोलित ब्यूरो बैठक का मार्गदर्शन किया। बैठक के दौरान किम जोंग ने प्योंगयांग में दवाओं की आपूर्ति को स्थिर करने के लिए सेना का इस्तेमाल करने का आदेश दिया है। बता दें कि कोरोना महामारी की चपेट में उत्तर कोरिया भी आ चुका है। देश में 3,92,920 लोगों को बुखार होने की सूचना है। वहीं, 8 नए लोगों की मौत हुई है, जिनमें कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए।
लाकडाउन का हो सख्ती से पालन
बता दें कि उत्तर कोरिया में दो साल बाद कोरोना का पहला मामला सामने आया है। नए केस की पुष्टि के बाद किम जोंग उन ने देश में लाकडाउन लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने अपील की है कि कोरोना से बचाव के उपायों को और अधिक बढ़ाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि लाकडाउन का सख्ती से पालन किया जाए। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक लोगों को घरों के भीतर रहने को कहा गया है और अधिकारियों द्वारा राष्ट्रव्यापी लाकडाउन लागू कर दिया गया है।