Uncategorized

मुजफ्फरनगर में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता और किसान, तीन घायल, तेरहवीं में गए थे मंत्री संजीव बालियान

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जनपद के सोरम गांव में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता और किसान आपस में भिड़ गए। वहीं कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया कि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान सोमवार को मुजफ्फरनगर के गांव सोरम में एक रस्म तेरहवीं में पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने उनका विरोध कर दिया। विरोध के बाद ग्रामीणों व मंत्री समर्थकों में मारपीट हो गई। मारपीट में तीन युवक घायल हो गए हैं।

इसके बाद शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सोरम में चौपाल पर पंचायत शुरू हो गई। वहीं रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक राजपाल बालियान समेत अन्य रालोद नेता भी पंचायत में पहुंच गए।

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच हुए संघर्ष में कई लोग घायल हो गए। किसान के पक्ष में बात नहीं होती तो कम से कम, व्यवहार तो अच्छा रखो। किसान की इज्जत तो करो। इन कानूनों के फायदे बताने जा रहे सरकार के नुमाइंदों की गुंडागर्दी बर्दाश्त करेंगे गाँववाले?

उधर, डॉक्टर संजीव बालियान का कहना है कि वे तेरहवीं में गए थे। वे अंदर बैठे थे, इसी दौरान बाहर से चार-पांच युवकों ने आकर नारेबाजी की, जिन्हें ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। हंगामा करने वाले रालोद समर्थक बताए गए हैं।

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram