Sunday, November 24, 2024

राज्य

कूट पंचायत के लोग सडक़ सुविधा से दूर

पंचायत को जोडऩे वाला मुख्य मार्ग क्याब-कूट की हातल खस्ता, रहगीरों को हो रही परेशानी
रमेश शर्मा-रामपुर बुशहर
कूट पंचायत की आम जनता आजादी के 74 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जिंदगी जी रहे हैं। यह बात कहते हुए ग्राम पंचायत कूट के उप प्रधान नीतीश भंडारी ने बताया कि इस पंचायत को जोडऩे वाला मुख्य सडक़ मार्ग क्याब से कूट खस्ता हाल में हैं। जिस पर वाहनों कि आवाजही में भारी असुविधाएं होती हैं। भंडारी ने कहा कि प्रदेश लोक निर्माण विभाग रामपुर के अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाने पर भी सडक़ की हालत वैसे ही हैं। लगता हैं विभाग के अधिकारियों को लोगों की सुविधाओं की कोई परवाह नहीं। भंडारी ने बताया कि इस मार्ग पर मोंचा ढांक में पिछले काफी वर्षों से भूस्खलन होता आ रहा है। आलम यह है कि यह मार्ग थोड़ी सी बरसात में भी बंद हो जाता है, जिससे यहां के छात्रों व विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों साथ ही रोजमर्रा से जुड़े लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

जिसके लिए लोक निर्माण विभाग रामपुर के अधिकारियों से बार-बार इस जगह पर भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार कारगर कदम उठाए जाने का आग्रह किया। परंतु अधिकारी इस ओर आंखे मुंदे पड़े हैं। मोंचा ढांक पर लगे टायरिंग के टेंडर के बाद भी कार्य नहीं हो पा रहा, जिससे सीधा सीधा आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। भंडारी ने कहा कि क्षेत्र को देखते हुए इसे प्राथमिकता देने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं भी चरमरा गयी हैं। विद्यालय और चिकित्सा संस्थाओं में स्टाफ के काफी पद रिक्त पड़े होने से यहां की जनता व बच्चों का भविष्य अंधकार में है।