Saturday, November 23, 2024

कोविड 19राष्ट्रीय

देश में कोविड-19 ने पकड़ी रफ्तार, तीन महीने में पहली बार चार हजार के पार हुए मामले

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,041 मामले सामने आए हैं। कई दिनों बाद एक ही दिन में चार हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। राहत की बात है कि कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ मृतकों की संख्या में इजाफा नहीं हो रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना से सिर्फ 10 लोगों की जान गई है।
21 हजार के पार हुए एक्टिव केस
कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ ही एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 21,177 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि कल कोरोना के 2,363 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 22 हजार 757 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, 5 लाख 24 हजार 651 लोगों की मौत हो चुकी है।
करीब तीन महीने में पहली बार चार हजार से ज्यादा मामले
गौरतलब है कि लगभग तीन महीने में पहली बार कोरोना के मामले चार हजार से ज्यादा आए हैं। इससे पहले 10 मार्च को कोरोना के कुल 4,194 केस दर्ज किए गए थे। वहीं, कल यानी गुरुवार को 3,712 नए मामले सामने आए थे।
देश में अब डेली पाजिटिविटी दर 0.95 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 0.73 फीसद हो गई है। एक्टिव केस 0.05 फीसद और रिकवरी रेट 98.74 फीसद है। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक कोरोना के लगभग 85.17 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं जबकि 24 घंटे में 4 करोड़ 25 लाख 379 टेस्ट किए गए।