
कुल्लू
रक्षाबंधन न सिर्फ एक पर्व है बल्कि भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत करने का खास अवसर है। बाजारों में उमड़ी यह भीड़ इस बात का प्रमाण है कि बदलते समय में भी पारंपरिक त्योहारों का महत्व लोगों के दिलों में जस का तस बना हुआ है। रक्षाबंधन का पर्व नजदीक आते ही शहर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। राखी को लेकर बहनों का उत्साह चरम पर है और बाजारों में भारी भीड़ शुक्रवार को उमड़ी रही। मिठाई की दुकानों से लेकर राखी की दुकानों तक ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रही। बहनों ने दमकर राखी से एक दिन पहले खरीदारी की। हालांकि कुछ दिनों से राखी के त्यौहार आने को लेकर अच्छी खासी भीड़ बाजारों में देखने को मिल रही है। शुक्रवार को भी यहां बहनों ने जमकर खरीदारी की। बता दें, भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए हैं और पार्किंग की सुविधा भी बेहतर की गई है ताकि किसी को असुविधा न हो।
राखियों की अनेक डिजाइन व वैरायटी
इस बार बाजार में पारंपरिक राखियों के साथ-साथ डिजाइनर, इको-फ्रेंडली और कस्टमाइज्ड राखियों की भी भरमार है। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर्स वाली राखियां खूब पसंद की जा रही हैं, जबकि युवतियों को स्टोन वर्क और चूड़ी स्टाइल राखियां आकर्षित कर रही हैं। ऑनलाइन प्लेटफाम्र्स पर भी राखियों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। इस बार राखियां भी अधिक डिजाइन और वैरायटी भरी है। यही नहीं कई बहनों ने तो अपनी भाभियों के लिए भी काफी सुंदर राखी खरीदी है।
महंगाई के बावजूद बढ़ा उत्साह
हालांकि इस बार राखियों और मिठाइयों के दामों में थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन भाई-बहन के इस पावन रिश्ते के आगे महंगाई की चिंता गौण हो गई है। दुकानदारों का कहना है कि बिक्री में पिछले साल की तुलना में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। पिछले कुछ सालों से लोग भी अब त्योहारों को लेकर काफी अधिक मना रहे है।
चांदी की राखी भी बनी आकर्षण का केंद्र
इस बार बहनों ने अपने भाईयों के लिए चांदी की राखी भी खरीदी। ऐसे में इस बार राखी को लेकर सोने -चांदी की दुकानों में भी खासी भीड़ देखने को मिली। यहां जौहरी से भी बहनों ने अपने भाईयों के लिए चांदी की राखी जमकर खरीदी।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
रकक्षाबंधन पर सज गई मिठाई-गिफ्ट शॉप्स
राखी के साथ गिफ्ट देने की परंपरा को देखते हुए गिफ्ट शॉप्स में भी खास तैयारी की गई है। आकर्षक पैकिंग और नए ऑफर्स के चलते ग्राहक गिफ्ट शॉप्स में भी उमड़ रहे हैं। मिठाइयों में खास तौर पर केसर बर्फी, सूखे मेवे और चॉकलेट गिफ्ट पैक्स की मांग सबसे ज्यादा देखने को मिली। बरहाल, राखी का त्यौहार शनिवार को मनाया जाना है। ऐसे में शनिवार को भी यहां बजारों में रौनक देखने को मिलेगी।