दुखदराष्ट्रीय

सीढ़ी चढ़ते हुए गिरे लालू यादव, कंधे की हड्डी टूटने के बाद हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक तरफ से अपनी बीमारी की समस्या से जूझ रहे हैं वहीं अब गिरने की वजह से उनकी परेशानी और बढ़ गई है। लालू अपना संतुलन खो बैठे और सीढ़ियों से गिर गए जिसके बाद राजद नेता लालू प्रसाद यादव को रविवार को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके दाहिने कंधे में मामूली फ्रैक्चर हुआ था, जिसके बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गई। पारस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आसिफ रहमान ने बताया कि राजद नेता सुबह साढ़े तीन बजे अस्पताल पहुंचे।
आसिफ ने कहा कि लालू प्रसाद यादव रात करीब साढ़े तीन बजे इमरजेंसी में पहुंचे। हाल ही में उनके कंधे में चोट की वजह से उनकी हालत अस्थिर थी। डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में निरगानी में रखा। फिलगाल, उनकी हालत स्थिर है। बता दें कि हाल ही में पटना में एक सीबीआई अदालत ने लालू प्रसाद यादव के पासपोर्ट रिलीज कर दिया, जिससे पूर्व मुख्यमंत्री के लिए इसे रिन्यू करकिडनी प्रत्यारोपण के लिए विदेश जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ। ज्ञात हो कि चारा घोटाले से जुड़े मामलों को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया था।
लालू यादव के वकील ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीबीआई कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पासपोर्ट के रिन्यूअल के लिए हमारी याचिका को अनुमति दे दी है, हम कल तक पासपोर्ट प्राप्त करेंगे और उसे रिन्यू कराने के लिए आवेदन करेंगे। जिसके बाद लालू किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जा सकेंगे। हालांकि सीबीआई ने इसका विरोध करने की कोशिश की।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram