नई दिल्ली। देश में कोरोना के एक हजार से कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 949 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि भारत में दो दिन बाद एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले, 12 अप्रैल को 1,088 और 13 अप्रैल को 1,007 मामले सामने आए थे। इसी बीच कोरोना के कारण 6 लोगों की मौत भी हुई है। अब तक कुल 5,21,743 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 810 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस अब बढ़ गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11,191 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक कुल 4,25,07,038 लोग रिकवर हो चुके हैं। कोरोना के अब तक 4,30,39,972 मामले सामने आ चुके हैं।
दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। एक सप्ताह के भीतर ही कोरोना के मामले 150 से बढ़कर 300 के पार चले गए हैं। गुरुवार को यहां कोरोना के 325 नए मरीज मिले हैं। हालांकि, इस दौरान दिल्ली में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) अगले सप्ताह 20 अप्रैल को अहम बैठक करेगा।
नोएडा में एक हफ्ते में 44 बच्चों को हुआ कोरोना
नोएडा में बीते एक हफ्ते में 44 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 16 संक्रमित बच्चों की उम्र 18 साल से भी कम है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रभावित बच्चों का प्रतिशत 26.3 फीसद है।