मुजफ्फरनगर में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया:पंजाबी समाज ने अग्नि प्रज्वलित कर सुख-शांति की कामना की


मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार देर रात लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। पंजाबी समाज के लोगों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने हर्षोल्लास के साथ यह त्योहार मनाया। इस अवसर पर पंजाबी समाज के लोगों ने ढोल की थाप पर नृत्य किया और एक-दूसरे को बधाई दी। घरों और कॉलोनियों में अग्नि प्रज्वलित कर तिल, रेवड़ी, मूंगफली और गुड़ का भोग अर्पित किया गया, जिससे सुख-शांति की कामना की गई।
लोहड़ी पर्व को लेकर पंजाबी समाज के लोग सुबह से ही तैयारियों में जुटे रहे। शहर की गांधी कॉलोनी, आनंदपुरी, गांधीनगर, कृष्णापुरी, प्रेमपुरी, साकेत ए टू जेड, वसुंधरा और द्वारिका सिटी सहित अन्य कॉलोनियों में देर रात लोग लोहड़ी मनाने के लिए एकत्रित हुए।

गांधी कॉलोनी स्थित सनातन धर्म लक्ष्मी नारायण मंदिर कमेटी द्वारा भी लोहड़ी का आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी के प्रधान राकेश हुड़िया ने सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पवन छाबड़ा, प्रेमी छाबड़ा, विक्की चावला सहित पंजाबी समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। श्री गोलक धाम कमेटी मंदिर के पदाधिकारियों ने भी इस पर्व को धूमधाम से मनाया।
लोहड़ी का महत्व उन परिवारों के लिए और बढ़ जाता है, जहां इस वर्ष बेटों की शादी हुई हो या संतान का जन्म हुआ हो, क्योंकि उनके यहां विशेष आयोजन किए जाते हैं। पूरे जनपद में लोहड़ी की धूम रही और सभी को प्रसाद भी वितरित किया गया।



