राष्ट्रीय

*श्री गोविन्द सिंह जी के चार साहिबजादो के शहीदी सप्ताह मे श्रद्धांजलि अर्पित हेतु अखिल भारत हिन्दू महासभा ने 101 लोगो का किया रक्तदान*

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने श्री गोविन्द सिंह जी के चार साहिबजादो के शहीदी सप्ताह मे राष्टीय पंजाबी महासभा व राष्ट्वादी किसान युवा संगठन के सहयोग से 101 लोगो का रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की!


अखिल भारत हिन्दू महासभा व राष्टीय पंजाबी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विश सिंह काम्बोज ने बताया ​साहिबजादा दिवस इसलिए बनाते है क्योंकि फतेहगढ़ साहिब मे गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को दीवार में सिर्फ इसलिए चिनवा दिया गया कि उन्होंने अपना धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म नहीं अपनाया। … गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्रों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत की याद में यह दिवस मनाया जाता है।
चौधरी विश सिंह काम्बोज ने बताया की उनके संगठन ने 101 लोगो को रक्तदान उन वीरो के नाम किया है जिन्होंने हस्ते हस्ते मौत को गले लगा लिया लेकिन अपने धर्म को नहीं छोड़ा, उन्ही के सम्मान मे रक्तदान कैम्प लगया गया है
इस कार्यक्रम मे संजीव राणा प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू महासभा, प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक दुआ पंजाबी महासभा, सुरेंद्र बगाती प्रदेश संगठन मंत्री, चौधरी विश सिंह काम्बोज प्रदेश उपाध्यक्ष हिन्दू महासभा व पंजाबी महासभा, अंकित काम्बोज राष्टीय युवा किसान संगठन, शिवा पंडित, मेलाराम गुजर,अमन राणा, आदेश सोनी, राघव भारद्वाज, सनी नागपाल समाजसेवी,आशीष बसन,विजय कालरा (पार्षद), पंडित स्वर्ण शर्मा, अजय राजपाल, मोहित जसवाल, हरेंद्र वत्स, सागर पंडित, राहुल शर्मा,आदि अन्य लोग मौजूद रहे