दुखदराष्ट्रीय

गणेश रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, बिजली के तार की चपेट में आने से 2 लोगों की मौके पर मौत; 3 घायल

चेन्नई। तमिलनाडु में गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक बड़ा हादसा सामने आया है। विरुधुनगर जिले के सोक्कानाथन पुथुर क्षेत्र में एक गणेश रथ एक बिजली के तार के संपर्क में आने से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। घटना में 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बिजली की तार से हुआ हादसा
घटना की जानकारी देते हुए विरुधुनगर के जिला कलेक्टर ने बताया कि जिस रास्ते से गणेश रथ यात्रा निकल रही थी, उस रास्ते पर एक नंगी बिजली की तार पड़ी थी। रथ के तार के संपर्क में आने के चलते तेज करंट पड़ा और यह हादसा हुआ है। कलेक्टर के अनुसार हादसे की जांच की जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram