Saturday, November 23, 2024

दुखदराज्य

फतेहपुर में बड़ा सड़क हादसा, बरातियों से भरी मिनी बस भूसा लदे ट्रैक्टर से टकराई, चार की मौत 16 जख्मी, सीएम ने जताया शोक

Major road accident in Fatehpur, mini bus full of baraatis collided with straw laden tractor, four killed, 16 injured, CM expressed grief

फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष के आरामपुर बसई गांव में मंगलवार रात भूसा लदे ट्रैक्टर से स्कूली मिनी बस की सीधी भिड़ंत हो गई। बस पलट गई। बस में बराती सवार थे। सेवानिवृत्त शिक्षक समेत चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 16 बराती जख्मी है। दिवंगतों में दो की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर भेजा गया। वहां से तीन की हालत नाजुक देखकर कानपुर रेफर कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
कौशांबी जिले के कड़ाधाम क्षेत्र के कमालपुर गांव से डा. रामहित रैदास के बेटे शशिप्रकाश की बरात मंगलवार को स्कूली मिनी बस से खागा कोतवाली के टेनी गांव रामबाबू के यहां जा रही थी। करीब रात नौ बजे कड़ा-हथगाम मार्ग पर आरामपुर बसई के समीप सामने से भूसा लदे ट्रैक्टर से सीधी भिड़ंत के बाद बस पलट गई। बस के परखचे उड़ गए। ग्रामीणों की मदद से थाना प्रभारी तारकेश्वर राय ने बस में फंसे 20 घायलों को चीख पुकार के बीच बाहर निकालकर एंबुलेंस से हथगाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सक ने 18 वर्षीय सुमित पुत्र केशन निवासी सौरई थानाक्षेत्र कड़ाधाम जबकि जिला अस्पताल में 65 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक शिवराम निवासी दारानगर थानाक्षेत्र सैनी, कौशांबी और दो अज्ञात युवकों मृत घोषित कर दिया।
कानपुर रेफर किए गए गंभीर घायल
प्रिंस, इंद्रसेन और एक अज्ञात
जिला अस्पताल में भर्ती
नरेश कुमार, राजेश कमालपुर, नीरज निवासी कड़ाधाम, बिंदेश्वरी प्रसाद निवासी अनंता का पुरवा, सूरज, गुड्डू, रामू, दिनेश सबरई, चंद्रपाल गुखुरुवापुर आदि।
बुलडोजर से हटवाया ट्रैक्टर
थाना प्रभारी ने बुलडोजर (बैकहो लोडर) मंगवाकर फंसे ट्रैक्टर व मिनी बस को मार्ग से हटवाकर किनारे कराया। एक घंटे तक यातायात भी बाधित रहा। हादसे की खबर पर स्वजन व रिश्तेदार बेहाल रहे