राष्ट्रीय

J&K में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एलूसा के जंगलों से पकड़ा गया LeT का आतंकवादी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में रविवार को सुरक्षाकर्मियों को बड़ी कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि बांदीपोरा के एलूसा के जंगलों में 26 असम राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त अभियान में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का आतंकवादी पकड़ा गया है। इस दौरान आंतकवादी के पास से गोला बारूद और हथियार बरामद हुए हैं।
भारतीय सेना ने बताया कि 26 असम राइफल्स, पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त अभियान के दौरान एलोसा के जंगल के ऊंचे इलाकों में एलईटी के एक आतंकवादी को पकड़ा गया।
बारामूला में मारा गया आतंकवादी
इससे पहले सुरक्षाकर्मियों ने बारामूला जिले में एलईटी के एक आतंकवादी को एनकाउंटर में मार गिराया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि एनकाउंटर में एलईटी का एक आतंकवादी मारा गया। जिसकी पहचान इरशाद अहमद के रूप में की गई है, जो बारामूला के पट्टन का रहने वाला था।
अधिकारी ने बताया था कि जिले के बिन्नेर क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शनिवार शाम को इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया।