राजनीति

ममता ने फिर दिखाई विपक्ष के नेतृत्व की चाह, मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, बंगाल दिखाएगा 2024 का रास्ता

कोलकाता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर 2024 के चुनाव में विपक्ष का चेहरा बनने की इच्छा जाहिर की है। मंगलवार को ममता ने टीएमसी स्टेट कमेटी की बैठक ली। बैठक में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, टीएमसी के वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम, शुखेंदु शेखर, सुगाता रॉय और सुब्रत बक्शी भी मौजूद थे। इस दौरान ममता ने कहा कि 2024 में बंगाल विपक्ष को रास्ता दिखाने का काम करेगा। ममता ने आगे कहा कि विपक्ष के नेताओं को एकजुट होकर बिहार, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, त्रिपुरा और दूसरे राज्यों में भी खुद को मजबूत करना होगा। आने वाले समय में टीएमसी के नेता इस राज्यों में पहुंचेंगे। ममता ने बजट सत्र के दौरान टीएमसी के सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा।

ममता ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र का गला घोटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सोमवार को हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा को रोकने के लिए सभी विधायकों को सत्र में शामिल होना होगा। एग्जिट पोल पर बयान देते हुए ममता ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के बाद भाजपा नाबन्ना (बंगाल सचिवालय) में हंगामा खड़ा करेगी, लेकिन टीएमसी इससे डरने वाली नहीं है।

फेल हुआ 200 पार का नारा

ममता ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने बड़े-बड़े दावे किए थे। उन्होंने नारा दिया था कि अबकी बार 200 पार, लेकिन फिर भी बंगाल में जीत आसान नहीं है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram