कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2014 के बाद से हम अमेरिका के गुलाम बन गए हैं। यह बात उन्होंने इंडो-रशिया फ्रेंडशिप सोसायटी के एक कार्यक्रम में कही। इसके बाद से अय्यर और उनकी पार्टी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है। वहीं, भाजपा नेता नवीन जिंदल ने पलटवार करते हुए कहा है कि गुलाम को हमेशा गुलाम ही दिखेगा।
कार्यक्रम में संबोधन के दौरान अय्यर ने कहा, ‘‘पिछले 7 साल से हम देख रहे हैं कि गुटनिरपेक्षता, शांति की बात ही नहीं होती है। अमेरिकियों के गुलाम बनकर बैठे हैं और कहते हैं कि हमें बचा लो। किससे बचाओ? वे कहते हैं कि चीन से बचो। हम कहते हैं कि चीन के सबसे करीब के दोस्त तो आप ही हो।’’ इसके बाद अय्यर ने भारत-रूस संबंधों का हवाला देते हुए अपने बयान को सही ठहराने की कोशिश की। अय्यर ने कहा कि भारत और रूस के रिश्ते बरसों पुराने हैं, लेकिन जबसे मोदी सरकार आई है, यह रिश्ता कमजोर हुआ है। 2014 तक रूस के साथ हमारे जो संबंध हुआ करते थे, वो काफी कम हो चुके हैं। अमेरिका के साथ तनाव हुए, लेकिन मॉस्को के साथ हमारे संबंध कभी इस तरह से तनाव वाले नहीं थे। जबसे बीजेपी की सरकार आई है, हालात एकदम बदल गए हैं।
अय्यर के इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल ने उन्हें गुलाम मानसिकता वाला शख्सन करार दिया है। उन्होंने कू एप पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर लिखा, ‘‘हमेशा से गुलामी करके रोटी खाने वाला मणिशंकर अय्यर कह रहा है कि 2014 के बाद देश अमेरिका का गुलाम हो गया है। गुलाम को तो हमेशा गुलाम ही दिखेगा।’’ वहीं, सोशल मीडिया पर अय्यर और उनकी पार्टी की खूब फजीहत हो रही है।