
श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला करवाने वाले टीआरएफ पर अब बड़ा एक्शन हुआ है। श्रीनगर पुलिस ने टीआरएफ फाउंडर और नामी आतंकी सज्जाद गुल की तीन मंजिला इमारत को कुर्क कर लिया है, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह बल्डिंग रोज एवेन्यू, एचएमटी स्थित 15 मरला भूमि पर बनी हुई थी। ये प्रॉपर्टी आतंकी सज्जाद अहमद शेख उर्फ सज्जाद गुल के पिता गुलाम मोहम्मद शेख के नाम पर दर्ज थी।
इस बात की जानकारी राजस्व रिकॉर्ड से मिली है। आतंकी की संपत्ति पर यह कार्रवाई परिमपोरा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के तहत की गई है। टीआरएफ चीफ के खिलाफ ये कार्रवाई संबंधित कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई है।