Monday, November 25, 2024

स्पेशल

मीडिया सेन्टर की सदस्यता खुली, नई कार्यकारिणी होगी गठित

मीडिया सेन्टर की सदस्यता खुली, नई कार्यकारिणी होगी गठित
-22 अप्रैल तक लिये जायेंगे आवेदन, पुराने सदस्यों का भी होगा नवीनीकरण
-एमआरआई प्रकरण में जिलाधिकारी व प्रशासन की कार्रवाई की हुई सराहना
मुजफ्फरनगरः मीडिया सेन्टर की आमसभा की बैठक मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष अनिल राॅयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें नईकार्यकारिणी बनाने की घोषणा की गई। पुराने सदस्यों के नवीनीकरण व नए सदस्यों को सदस्यता देने के लिए 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आवेदन लिये जायेंगे, जिसके बाद नईकार्यरिणी के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार मिर्जा गुलजार बेग के प्रकरण में जिला प्रशासन की भूमिका की भी सराहना की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए मीडिया सेन्टर के अध्यक्ष अनिल राॅयल ने कहा कि कोरोना के चलते पिछले दो वर्षों से मीडिया सेन्टर की बैठक आयोजित नहीं की गई थी और न ही नई कार्यकारिणी बनायी जा सकी थी। उन्होंने पुरानी कार्यकारिणी के भंग किये जाने तथा नई कार्यकारिणी के लिए सदस्यता प्रक्रिया खोले जाने व पुराने सदस्यों के रिनीवल कराये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। यह कार्य 08 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक किया जायेगा। जिसके बाद फार्मों की स्कूटनी होगी और पात्र सदस्यों की सूची 26 अप्रैल को मीडिया सेन्टर के बाहर प्रकाशित की जायेगी। नवीन सूची प्रकाशित होने के बाद मीडिया सेन्टर की कार्यकारिणी के लिए चुनाव अधिकारी बनाकर नई कार्यकारिणी की घोषणा की जायेगी। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार मिर्जा गुलजार बेग के प्रकरण में जिलाधिकारी व प्रशासन द्वारा चिकित्सक के खिलाफ की गई कार्रवाई की सराहना की करते हुए अनिल राॅयल ने कहा कि पत्रकार हमेशा समाज की लड़ाई लड़ते आये हैं और डा. सुभाष बालियान जैसे चिकित्सक समाज के लिए खतरा हैं, जो फर्जी रिपोर्ट बनाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है कि मीडिया सेन्टर चिकित्सकों के खिलाफ एजेन्ड़ा चला रहा है, जो कि बिल्कुल गलत है। मीडिया सेन्टर चिकित्सकों व आईएमए का सम्मान करता है, क्योंकि चिकित्सक को भगवान के रूप में देखा जाता है। विरोध केवल डा. सुभाष बालियान के गलत कार्य का किया गया है।
बैठक में मीडिया सेन्टर के महामंत्री बिनेश पंवार, सतीश मलिक, आशीष यादव, अनुज मुदगल, मिर्जा गुलजार बेग, दिलशाद गनी, प्रेस प्रवक्ता शाहनवाज, जितेन्द्र राठी, पवन अग्रवाल, आशीष गोयल, कमल बख्शी, डा. प्रवीण कुमार, औसाफ अहमद, आरिफ शीशमहली, संजय धीमान, नीरज प्रजापति, अमित कुमार, नूर मोहम्मद, जितेन्द्र ठाकुर, ब्रहमप्रकाश शर्मा, शशिकांत राजवंशी, जफर इकबाल, राधेसिंह, अक्षय ठाकुर, पीके गौतम, अनमोल कुमार, कुलदीप त्यागी, राजू त्यागी, सतेन्द्र सैनी, रविन्द्र कुमार, राजेश गोयल, खुर्शीद सैफी, अमरीश बालियान, राजबीर सिंह, शाहनवाज हुसैन, सतेन्द्र सैनी, निखिल सैनी, अमित कुमार, सतेन्द्र कुमार, अनिल सिंघल, अहसान राव, विवके अग्रवाल, रविन्द्र सिंह, नसीम सैफी, राधेश्याम, विवेक चैधरी, इस्तेखार अब्बासी, मुकुल दुआ, शमशेर खान, विजय मुण्डा, अमित कुमार, विशांत राठी, तनवीर मलिक, संदीप बंसल, सरताज अहमद, गोरव चोटाला, हर्ष कातियान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।