राष्ट्रीय

योग विज्ञान संस्थान मेरठ द्वारा मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस

मेरठ: योग विज्ञान संस्थान मेरठ महानगर द्वारा चलाई जा रही योग की ऑन लाइन क्लास तथा सुबह-दोपहर व शाम की योग क्लासों में २६ जनवरी २०२१ को ७२ वाँ गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्र्यिया गौरव पर्व बड़े हर्ष औरउल्लास से मनाया गया। पहले सत्र में योगाभ्यास किया । उसके बाद श्रीमती स्नेहलता गुप्ता ऐवमअन्य साधिकायों ने राष्ट्रीय भजन व गीत गाए ।मेरठ मंडल के प्रभारी श्री प्रदीप गुप्ता व उत्तर प्रदेश के प्रधान श्री प्रेमपाल सिहं व अन्य अधिकारियों ने समस्तयोग परिवारों को ७२वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए गणतंत्र दिवस के बारे में अपने विस्तार से अपने विचार व्यक्त किये ।अन्त में सबने खड़े होकर राष्ट्रीय गान गाया।
श्री प्रेमपाल,श्री प्रदीप कुमार गुप्ता ,महेंद्रपालगुप्ता ,डॉक्टर B.K गुप्ता अनिलगोयल, राधेश्यामगुप्ता रमेश चंद्र शर्मा ,महेश अग्रवाल ,मास्टर ईश्वरदयाल, श्रीमतीअनिता राणा,श्रीमती उषा अग्रवाल,श्रीमती बबीटा मित्तल,श्रीमती शुभरा मित्तल श्रीमती मिथलेश गुप्ता, श्रीमती कुसुम गुप्ता, आदि सभी साधक साधिकाएँ अंत तक उपस्थित रहे ।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram