अंतरराष्ट्रीय

‘पोलैंड में गिरी मिसाइल रूस ने नहीं, यूक्रेन ने दागी थी’, अमेरिकी अधिकारी का चौंकाने वाला खुलासा

वाशिंगटन। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई महीनों से जारी जंग अभी भी जारी है। रूस की तरफ से लगातार यूक्रेन पर मिसाइल हमले किए जा रहे हैं। इन्हीं हमलों के बीच मंगलवार को एक मिसाइल पोलैंड में गिर गई। इस घटना में पोलैंड के दो नागरिकों की मौत हो गई। दावा किया जा रहा था कि रूस ने पोलैंड पर मिसाइल अटैक किया है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में कुछ और ही सामने आया है।
समाचार एजेंसी एपी ने अमेरिका अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि पोलैंड में गिरने वाली मिसाइल यूक्रेन की थी। एजेंसी ने बताया कि शुरुआती निष्कर्षों से पता चलता है कि पोलैंड में जो मिसाइल गिरी थी, वो यूक्रेन की है। दरअसल, यूक्रेनी सेना ने मिसाइल को रूस के हमले का जवाब देने के लिए दागा था, लेकिन ये गलती से पोलैंड में गिर गई।
रूसी मिसाइल होने की संभावना कम- बाइडन
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी पोलैंड में गिरी मिसाइल के रूसी मिसाइल होने की कम संभावना जताई थी। जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने इंडोनेशिया के बाली गए बाइडन ने कहा था कि घटना की जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस बात की संभावना कम है कि मिसाइल रूसी सैनिकों ने दागी हैं।