प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात कर यूक्रेन संकट पर चर्चा की।
भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार लगभग 35 मिनट की इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत जारी रखने की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने में सहयोग के लिये वोलोदिमीर का आभार प्रकट किया। इसके अलावा मोदी ने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए चल रहे प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन मांगा।