चौधरी अफज़ल नदीम की खास रीपोर्ट-
नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के मोदी नगर में माँ शाकुम्भरी देवी जन्मोत्सव दैनिक समाचार पत्र मीडिया फ़ॉर यू के बैनर तले मनाया गया ,मीडिया फ़ॉर यू के मुख्य सम्पादक नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि माता जी का दूसरा जन्मोत्सव मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरभजन सिंह सिध्दू न्यायिक सदस्य आयकर ,अपीलीय अधिकरण ,दिल्ली बेंचेस,नई दिल्ली उपस्थित रहे ,वरिष्ठ पत्रकार चौधरी अफज़ल नदीम ने जब सवाल किया तो बहुत ही सलीके अंदाज में हरभजन सिंह सिध्दू ने कहा कि माँ शाकुम्भरी देवी आदिशक्ति का एक सौम्य अवतार है।माता जी को देश में जगह जगह पे चार भुजाओं और कहीं पर अष्ट भुजाओं वाली के रूप में हिंदुस्तान में जाना जाता है।माँ शाकुम्भरी देवी को ही वैष्णोदेवी,चामुंडा,कांगड़ावाली,
ज्वाला, चिंतपूर्णी,कामाख्या, शिवालिक पर्वत वासिनी ,चंडी, बाला सुंदरी ,मनसा, नैना और शताक्षी देवी के नाम से जानी जाती है।माँ शाकुम्भरी देवी ही रक्तदन्तिका,छित्रमस्तिका,भीमा देवी और भ्रामरी कनक दुर्गा है।हरभजन सिंह ने कहा कि जब मीडिया फ़ॉर यू के दिल्ली ब्यूरो चीफ चौधरी अफज़ल नदीम ने बताया कि सर आपको माता जी के जन्मोत्सव व भंडारा में चलना है तो मैंने कहा जरूर चलेंगे।मैं काफी खुश था कि माता जी का दूसरा जन्मोत्सव उत्तर प्रदेश के मोदी नगर में मनाया जा रहा है,मैं तो कहता हूँ की हिंदुस्तान के कोने-कोने में माँ शाकुम्भरी देवी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाना चाहिए।माँ शाकुम्भरी देवी के दर्शन पूजन सेअन्न,फल,धन,धान्य और अक्षण फल की प्राप्ति होती है।मैं मीडिया फ़ॉर यू दैनिक समाचार पत्र के टीम को बधाई देता हूँ और भविष्य में अगर कोई जरूरत पड़ी तो मैं जरूर सहायता करूँगा इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विशिष्टअतिथि दिनेश सिंघल, अशोक माहेश्वरी,नीरज त्यागी, प्रशांत गुप्ता,अमित गोयल,दीपक गुप्ता,अनुज गुप्ता,गौरव जिंदल,संजीव जिंदल वंदना इत्यादि उपस्थित थे।