Wednesday, October 30, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

नम आँखें , झुके कंधे और भावुक सीएम पुष्कर की श्रद्धांजलि

Pb

dhami chamoli accident माहौल गमगीन करने वाला था , सरकार खुद नम आँखों से मृतकों को श्रद्धांजलि देने पहुंची और स्थानीय लोगों में इस मंज़र को देख दुःख साफ़ नज़र आ रहा था। आज जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली पहुंचे तो हताहत लोगों के परिजनों से मिलकर वो खुद भी काफी भावुक नजर आए।

 

 

dhami chamoli accident सीएम ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। पुलिस मैदान गोपेश्वर में मुख्यमंत्री ने चमोली हादसे में हताहत होमगार्ड के तीनों जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

dhami chamoli accident मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बहुत हृदयविदारक घटना है। हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि इस घटना में जो हताहत हुए हैं उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। राज्य सरकार की तरफ से मुआवजा, इलाज आदि से संबंधित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जायेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

dhami chamoli accident दुर्घटना के दोषियों पर सख्त होगी कार्रवाई – सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली में हुए हादसे में मृतकों के परिजनों से एक -एक कर मिले। उन्होंने सभी को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है, सरकार द्वारा इनकी हर संभव मदद की जाएगी।इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, विधायकगण एवं अधिकारीगण मौजूद थे।