अंतरराष्ट्रीय

मंकीपाक्स की वैक्सीन नहीं है 100 प्रतिशत प्रभावशाली, डब्ल्यूएचओ ने किया खुलासा

जिनेवा। डब्ल्यूएचओ के तकनीकी प्रमुख रोसमंड लुईस ने बुधवार को कहा कि मंकीपॉक्स के खिलाफ टीके 100 प्रतिशत प्रभावी नहीं हैं और इसीलिए लोगों को संक्रमण के अपने जोखिम को कम करना चाहिए। 92 से अधिक देशों में, मंकीपॉक्स के 35,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और 12 मौतों को इस बीमारी के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
एक प्रेस वार्ता में, लुईस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ को यह उम्मीद नहीं है कि ये टीके मंकीपॉक्स को रोकने में 100 प्रतिशत प्रभावी होंगे।
यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के मुखिया डॉक्टर टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसस ने जिनीवा में अपनी नियमित प्रैस ब्रीफ़िंग में कहा, ‘लगभग साढ़े सात हज़ार मामले गत सप्ताह दर्ज किये गए, जोकि उससे पहले के सप्ताह की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी थी।’
मंकीपॉक्स के संक्रमण के ज़्यादातर मामले योरोप और अमेरिका क्षेत्र से रिपोर्ट हो रहे हैं, और अधिकतर मामले ऐसे पुरुषों में देखे जा रहे हैं जो पुरुषों के साथ सम्भोग करते हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram