Tuesday, December 3, 2024

कोविड 19राष्ट्रीय

देश में आज फिर कोरोना के 4000 से ज्यादा नए मामले, 25 हजार के पार हुए एक्टिव केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में फिर उछाल देखने को मिला है। कल यानि रविवार के मुकाबले सोमवार को कोरोना के मामले बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,518 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि रविवार को देश में कोरोना के 4,270 केस दर्ज किए गए थे।
मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,779 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। वहीं, इस दौरान 9 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 25,782 हो गए हैं। कोरोना से अब तक 4 करोड़ 26 लाख 30 हजार 852 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक कुल 4 करोड़ 31 लाख 81 हजार 335 मामले सामने आ चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 24 हजार 701 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
तमिलनाडु में BA4 और BA5 वैरिएंट के 12 मामले
तमिलनाडु में ओमिक्रोन के BA4 और BA5 वैरिएंट के 12 मामले सामने आए हैं। मंत्री मा सुब्रमण्यन ने बताया कि 150 नमूनों में से 12 नमूने हैदराबाद की प्रयोगशाला में भेजे गए थे, जिनमें नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है। चार लोगों में बीए-4 वैरिएंट पाया गया है, जबकि आठ लोगों में बीए-5 वैरिएंट पाया गया है। सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है।
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 4,518 नए मामले सामने आए हैं, 2,779 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है।