Saturday, November 23, 2024

वायरल न्यूज़

जानू ने तस्वीर भेज कर कर दिया व्हाट्सएप से डिलीट तो यह ट्रिक अपनाएं

ADD.

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाए और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी जुड़े 9458877900R. S TRADERS (GROVERS MOBILE)BS NAME HI KAFHI HAI PURE CITY ME JAHA SAB TARAH KI MOBILE KI ACC. MILTHI HAI ADD. NIKAT BALAJI CHOWK RAJ MAHAL KE BRABAR GALI MERs traders जहां आपकोmobileकी सारी ऐसी सीरीज बहुत ही आसान दाम में arthat reasonable rate mein में मिल जाएगी.address निकट बालाजी चौक मंदिर के पास वाली गली में जो आपको मोबाइल की सारी एसएस सीरीज के साथ बहुत ही अच्छे दाम में बहुत सारी वैरायटी के साथ अपने स्टाइल को बनाए कूल कुछ ब्रांडेड चीजें अपनाकर अपनी लाइफ को अपडेट करके चेंज करें ग्रोवर मोबाइल के साथ बाकी जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें मोबाइल number +917060441444, इन सब चीजों का आनंद पाएं only on Grover mobile.कुछ अमेजिंग प्रोडक्ट्स पर नजर डालेंगे

Read news

जानू ने तस्वीर भेज कर दिया WhatsApp से डिलीट? इस Trick से गैलरी में वापस आ जाएंगे फोटो-वीडियो

जानू ने तस्वीर भेज कर दिया WhatsApp से डिलीट? इस Trick से गैलरी में वापस आ जाएंगे फोटो-वीडियो

First Published 23, Nov 2020, 1:33 PM

टेक डेस्क: WhatsApp आए दिन अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स देता रहता है। कुछ समय पहले WhatsApp ने लोगों को गलत जगह मैसेज भेज देने की समस्या से निजात दिलाते हुए डिलीट फॉर एव्रीवन का ऑप्शन दिया था। इसमें अगर मैसेज भेजने के बाद आपको लगता है कि आपको ये मैसेज नहीं भेजना चाहिए था तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई बार घर-परिवार के लोग हंसी-मजाक में अपनी फनी तस्वीर भेज देते हैं और फिर इसे तुरंत डिलीट कर देते हैं। ये फोटो सेव नहीं होता है। साथ ही ये खबर इस कारण भी है ताकि लड़कियों को समझ आए कि अगर आपने अपनी प्राइवेट फोटो किसी को ये सोच कर भेजी है कि आप उसे डिलीट कर देंगी, तो बता दें कि इसे वापस से रिकवर किया जा सकता है। ऐसे में इस सोच के साथ ऐसी गलती बिलकुल ना करें।

WhatsApp ने जबसे डिलीट फॉर एव्रीवन का ऑप्शन दिया है, तबसे यूजर्स को काफी सहूलियत हुई है। अगर किसी ग्रुप पर या पर्सनल चैट पर गलत मैसेज भेज दिया है, तो उसे डिलीट किया जा सकता है। WhatsApp से डिलीट हुए मैसेज फिर आप नहीं पढ़ सकते। हां अगर डिलीट होने से पहले उसका स्क्रीनशॉट ले लिया जाए, तब मैसेज पढ़े जा सकते हैं। अगर ऐसा नहीं किया गया है,तो आपकी बातें सेफ रहेंगी। इतना ही नहीं अगर किसी ने मैसेज में वीडियो या तस्वीर भेजी और फिर इसे डिलीट किया गया है, तो वो आपके गैलरी से भी डिलीट हो जाता है। उसे फिर आप नहीं देख पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो तरीका जिससे डिलीट के बाद भी उसे रिकवर किया जा सकता है।इसे करने के लिए आपको ट्रिक में एक ऐप डाउनलोड करना होगा। ये थर्ड पार्टी ऐप है। यानी WhatsApp नहीं, बल्कि आपको इसके लिए दूसरे ऐप की सहायता लेनी होगी। डिलीट हुए फोटो वीडियो को रिकवर करने के लिए आपको Recover Deleted Messages, Status Saver – Chatspy नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा। ये ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिलेगा। इस ऐप को अभी तक 500K से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। साथ ही प्ले स्टोर पर इसे 4.3 रेटिंग मिली है। ये ऐप कमाल की है। Chatspy ऐप को यूज करने के लिए इसे डाउनलोड करें। इसके बाद ऐप को खोलें। अब इसे नोटिफिकेशन एक्सेस की परमिशन को ऑन कर दीजिये। इसके बाद ऑटोस्टार की भी परमिशन को ऑन कर दीजिये। अब डिलीटेड मीडिया के सेक्शन में जाएं और इसके परमिशन को अलाउ करें। इसके बाद अपने WhatsApp पर आएं। यहां ऊपर के तीन लाइन्स पर क्लिक करें और डाटा एंड स्टोरेज यूसेज में जाएं। अब मीडिया ऑटो डाउनलोड की सेटिंग को व्हेन यूसिंग मोबाइल डेटा कर दें। ऐसा करते ही जैसे ही आपके फ़ोन में कोई फोटो या वीडियो आएगा, वो डाउनलोड हो जाएगा। आपको इसे डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा। अब अगर कोई आपको मैसेज या फोटो-वीडियो भेजेगा और आपके देखने से पहले डिलीट कर देगा, तो टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। ये आपके गैलरी में डाउनलोड हो गया है। आप उसे वहीँ देख सकते हैं।