Sunday, November 24, 2024

क्राइमराज्य

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में मुन्‍ना भाई पकड़ा गया, प्रयागराज पुलिस लाइन में अभ्‍यर्थियों की हो रही शारीरिक परीक्षा

Munna Bhai caught in UP Police Recruitment Examination, physical examination of candidates in Prayagraj Police Line.

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएससी की सीधी भर्ती 2020-21 में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है। अभियुक्त सर्वेश कुमार अलीगढ़ के पचवारी इगलास का निवासी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
प्रवेश पत्र की कंप्‍यटर से जांच में पकड़ा गया फर्जीवाड़ा : प्रयागराज पुलिस लाइन में अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षा और अभिलेखों के सत्यापन का काम चल रहा है। इसके लिए पुलिस और आइईआरटी के प्रोफेसर की टीम बनाई गई है। बताया जाता है कि सर्वेश कुमार अपने अभिलेखीय दस्तावेज लेकर पुलिस लाइन पहुंचा। वहां फोटो मिलान डेस्क पर प्रवेश पत्र की कंप्यूटर से जांच की गई तो भिन्न पाया गया।
अलीगढ़ निवासी सर्वेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार : अभ्यर्थी को दो मौके भी दिए गए लेकर जांच में सही नहीं पाया गया। तब पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और कड़ाई से पूछताछ शुरू की, जिसमें फर्जीवाड़ा की बात सामने आई। फिलहाल सर्वेश के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बोले, कर्नलगंज इंस्‍पेक्‍टर : इंस्पेक्टर कर्नलगंज विश्वजीत सिंह का कहना है कि सर्वेश से पूछताछ चल रही है। पता लगाया जा रहा है कि वह किसके स्थान पर परीक्षा में शामिल होने आया था, क्योंकि अभी तक उसने स्पष्‍ट रूप से कुछ नहीं बताया है।