केआरके ने कहा था कि मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च को योगी जी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं इंडिया कभी वापस नहीं आऊंगा। अब उन्हें लोग ट्विटर पर ट्रोल कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। दोपहर तक के रुझान में बीजेपी को यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बहुमत मिलता नजर आ रहा है। यूपी में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार बनती नजर आ रही है। ऐसे में सोशल मीडिया में लोग शायर मुनव्वर राना और अभिनेता केआरके खान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इन दोनों के बयान को लेकर लोग इनसे तीखे सवाल पूछ रहे हैं।
दरअसल 17 फरवरी को केआरके ने ट्वीट किया था कि ‘मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च को योगी जी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं इंडिया कभी वापस नहीं आऊंगा! जय बजरंग बली।’ आज भी मतगणना शुरू होने से पहले भी केआरके ने ट्वीट किया, ‘गुड मॉर्निंग योगीजी, की हाल बा…आज आपका आखिरी दिन है सर…सोचा याद दिला दूं।’ ऐसे ही शायर मुनव्वर राना ने भी कहा था कि भाजपा की सरकार आ जाती है तो हमें यहां रहने की जरूरत नहीं है, मैं यहां से पलायन कर लूंगा।
अब आज मतगणना के रुझान में चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। ऐसे में लोग इन दोनों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और जमकर तीखे सवाल पूछ रहे हैं। एक यूजर ने दोनों को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘अब आप कब देश छोड़कर जाएंगे क्योंकि योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि आप दोनों को माफी मांगनी चाहिए। एक ने लिखा, और केआरके आना मत कभी हिंदुस्तान में। एक ने लिखा, अब आप दुबई में ही रहो। एक ने पूछा कहां शिफ्ट होने की सोच रहे हो अब ? ऐसे ही अन्य यूजर भी लगातार ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि शायर मुनव्वर राणा रायबरेली और केआरके सहारनपुर के देवबंद के रहने वाले हैं।