Monday, November 25, 2024

राष्ट्रीय

मुस्लिमों के नेता नहीं हैं ओवैसी, AIMIM है अवसरवादी : अजीज क़ुरैशी

 

पूर्व राज्यपाल ने कहा कि विपक्षी राजनीतिक दलों को एक मंच पर आना होगा

 

आगरा पहुंचे पूर्व राज्यपाल डॉ अजीज क़ुरैशी ने AIMIM पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि असदद्दुीन ओवैसी मुस्लिमों के नेता नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम पार्टी नहीं है, बल्कि अवसरवादी है। उसका धर्मनिरपेक्ष से कोई मतलब नहीं है।

डॉ अजीज क़ुरैशी ने कहा कि यूपी में मुसलमानों के लिए लड़ने वाले सपा नेता आज़म खान के साथ कोई भी मुस्लिम नेता खड़ा नहीं हुआ, जब तक मुस्लिम एकजुट नहीं होंगे, तब तक कुछ नहीं होगा। सत्ता के लिए सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर आना होगा। मुस्लिमों को भी एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि देश के विपक्षी दल जबतक एक नहीं होंगे, वोट बंटता रहेगा।

अजीज क़ुरैशी ने कहा कि असदद्दुीन ओवैसी मुस्लिमों का नेता नहीं हैं, उनकी पार्टी सेकुलर नहीं है। ओवैसी हर वो काम करते हैं, जिससे बीजेपी को फायदा होता है। उन्होंने कहा कि  2022 के उत्तर प्रदेश इलेक्शन में मुस्लिम वोट हासिल करने के लिए सभी सियासी जमात में लग गई है।