वायरल न्यूज़

कल से धमाकेदार गाड़ी की बुकिंग टोयोटा अर्बन क्रूजर की

दिव्य प्रभात के पोर्टल से जुड़े और तुरंत अभी मैसेज करें9458877900″ दिव्य प्रभात के पोर्टल में लगवाए विज्ञापन और अपने व्यवसाय को पहुंचाए आसमान की और वह भी बिल्कुल कम कीमत मेंlएक नजर विज्ञापन की ओरराजू chat प्लाजा, नई मंडी मुजफ्फरनगरनई मंडी की सबसे प्रतिष्ठित दुकान Raju chat Plaza आइए दुकान पर और मजेदार खानों का लुफ्त उठाइए साफ-सफाई का भी रखा है पूर्ण तरह से ध्यान एक ही कॉल में ऑर्डर बुक करें और घर बैठे मंगाए खाने पीने का सामान हमारे यहां चार्ट, राज कचोरी, दही भल्ला पाव भाजी, गोलगप्पे एवं चीला यह सामान मंगाने के लिए केवल एक ही कॉल करें और घर बैठे तुरंत पाएं मजेदार खाना जो आपकी taste ko कर देगा बरकरार अभी कॉल करें ऑर्डर करें केवल स्विगी और जोमैटो पर🌹आइए कुछ प्रतिष्ठानों पर नजर डालकर अपने जी को लल चाहेंगे

राज कचोरी खाओ और स्वाद का आनंद उठाओ

राजू चार्ट प्लाजा में गोलगप्पे खाओ और अपने दोस्तों को भी खिलाओ

Raju chart walo ki special pao bhaji its yuumy and delicious

दुकान है पूरी तरह स्वच्छता से माध्यम एवं बैठने का स्थान भी है पूर्ण तरह वातानुकूलित

Read this news

11,000 रुपये में कल से शुरू होगी टोयोटा अर्बन क्रूजर की बुकिंग, देखिए मारुति ब्रेजा से कितनी है अलग?

कार के शौकीनों के लिए Toyota की अर्बन क्रूजर (Urban Cruiser) का इंतजार खत्म हो गया है. कल से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी. Toyota की अर्बन क्रूजर मारुति विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) का ही रीबैज मॉडल है, जिसे नए नाम और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा रहा है.नई दिल्ली: कार के शौकीनों के लिए Toyota की अर्बन क्रूजर (Urban Cruiser) का इंतजार खत्म हो गया है. कल से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी, आप 11,000 रुपये देकर इसको बुक कर सकते हैं. Toyota की अर्बन क्रूजर मारुति विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) का ही रीबैज मॉडल है, जिसे नए नाम और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा रहा है. जैसा की मारुति की बलेनो को टोयोटा ने अपने ब्रांड नेम ‘Glanza’ के साथ लॉन्च किया था. भारत कार बाजार में सब-कॉम्पैक्ट SUV यानि 4-मीटर से छोटी एसयूवी सेगमेंट में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है. कंपनी ने अर्बन क्रूजर को ख़ास तौर से युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है. स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें काफी बदलाव किए गए हैं. इंजन और लुक और फीचर्स

अर्बन क्रूजर में K Series 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगा. इसके हेडलैंप, टेल लैंस और अलॉय व्हील्स ब्रेजा वाले ही होंगे, लेकिन फ्रंट और रिअर बंपर्स में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. एक्सटीरियर की बात करें तो Toyota Urban Cruiser में ट्विन पॉड हेडलैंप, 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, ट्विन स्लेट ग्रिल, फॉक्स स्किड प्लेट क्रोम फ्रेम जैसे एक्सटीरियर फीचर्स देखने को मिलेंगे. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस नई कार में Brezza से ज्यादा फीचर्स देगी. टोयोटा अर्बन क्रूजर को पहले अगस्त में लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई.
अर्बन क्रूजर का मुकाबला मारुति की ब्रेजा, टाटा मोटर्स की नेक्सन, महिंद्रा की एक्सयूवी 300, Hyundai की वेन्यू जैसी SUVs से होगा.

कितनी होगी कीमत?
इसकी कीमतों का खुलासा तो अभी नहीं किया गया है, लेकिन बाजार में खबरें हैं कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होकर 12 लाख रुपये तक जा सकती हैंकार के शौकीनों के लिए Toyota की अर्बन क्रूजर (Urban Cruiser) का इंतजार खत्म हो गया है. कल से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी. Toyota की अर्बन क्रूजर मारुति विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) का ही रीबैज मॉडल है, जिसे नए नाम और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा रहा है.नई दिल्ली: कार के शौकीनों के लिए Toyota की अर्बन क्रूजर (Urban Cruiser) का इंतजार खत्म हो गया है. कल से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी, आप 11,000 रुपये देकर इसको बुक कर सकते हैं. Toyota की अर्बन क्रूजर मारुति विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) का ही रीबैज मॉडल है, जिसे नए नाम और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा रहा है. जैसा की मारुति की बलेनो को टोयोटा ने अपने ब्रांड नेम ‘Glanza’ के साथ लॉन्च किया था. भारत कार बाजार में सब-कॉम्पैक्ट SUV यानि 4-मीटर से छोटी एसयूवी सेगमेंट में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है. कंपनी ने अर्बन क्रूजर को ख़ास तौर से युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है. स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें काफी बदलाव किए गए हैं. इंजन और लुक और फीचर्स अर्बन क्रूजर में K Series 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगा. इसके हेडलैंप, टेल लैंस और अलॉय व्हील्स ब्रेजा वाले ही होंगे, लेकिन फ्रंट और रिअर बंपर्स में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. एक्सटीरियर की बात करें तो Toyota Urban Cruiser में ट्विन पॉड हेडलैंप, 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, ट्विन स्लेट ग्रिल, फॉक्स स्किड प्लेट क्रोम फ्रेम जैसे एक्सटीरियर फीचर्स देखने को मिलेंगे. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस नई कार में Brezza से ज्यादा फीचर्स देगी. टोयोटा अर्बन क्रूजर को पहले अगस्त में लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई. अर्बन क्रूजर का मुकाबला मारुति की ब्रेजा, टाटा मोटर्स की नेक्सन, महिंद्रा की एक्सयूवी 300, Hyundai की वेन्यू जैसी SUVs से होगा. कितनी होगी कीमत?इसकी कीमतों का खुलासा तो अभी नहीं किया गया है, लेकिन बाजार में खबरें हैं कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होकर 12 लाख रुपये तक जा सकती हैं