मनोरंजन

‘भूल भुलैया 2’ का नया गाना ‘दे ताली’ हुआ रिलीज, हनी सिंह के गाने पर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने जमकर किया डांस

New song 'De Tali' from 'Bhool Bhulaiyaa 2' released

नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ जल्दी ही सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म के गाने और ट्रेलर जारी किए जा रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘हरे राम हरे कृष्णा’ जारी किया गया था। जो टॉप गानों की लिस्ट में अभी तक बना हुआ है और लगातार ट्रेंड कर रहा है। इसके बाद ‘नशे में तो नहीं’ और आज 14 मई को एक और नया सॉन्ग ‘दे ताली’ रिलीज कर दिया गया है।
‘भूल भुलैया 2’ का गाना ‘दे ताली’ एक पेपी नंबर है, जो तुरंत ही डांस करने पर मजबूर कर देता। इसे यो यो हनी सिंह, अरमान मलिक और शाश्वत सिंह ने गाया है। जबकि प्रीतम ने संगीत दिया है। वहीं अमिताभ भट्टाचार्य ने ‘दे ताली’ के बोल लिखे हैं। गाने में कार्तिक और कियारा बर्फ की पहाड़ियों के बीच पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि यह फिल्म साल 2007 में आई फिल्म ‘भूल भुलैया’ का एक स्टैंडअलोन सीक्वल है। जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं, और प्रियदर्शन ने फिल्म का निर्देशिन किया था।
वहीं ‘भूल भुलैया 2’ का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा तब्बू, अमर उपाध्याय, संजय मिश्रा, मिलिंद गुनाजी, कर्मवीर चौधरी और राजपाल यादव भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म इस साल 22 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। पहले यह फिल्म 31 जुलाई, 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण रिलीज में इतनी देरी हुई।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram