Saturday, October 12, 2024

क्राइमराज्य

श्रद्धा हत्याकांड में नया ट्विस्ट, दिल्ली पुलिस को आफताब के साइको किलर होने का शक

नई दिल्ली। दिल्ली के महरौली में मुंबई की 26 वर्षीय श्रद्धा वॉकर हत्याकांड मामले में हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब खबर सामने आ रही है कि दिल्ली पुलिस को श्रद्धा के लिव इन पार्टनर 28 वर्षीय आफताब अमीन पूनावाला (Aaftab Ameen Poonawala) के साइको किलर होने का शक है।
सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस इस आशंका के आधार पर श्रद्धा वॉकर हत्या मामले की नए सिरे से जांच कर सकती है। फिलहाल महरौली के जंगल में श्रद्धा के शव के टुकड़ों की तलाश जारी है। दिल्ली पुलिस अब तक श्रद्धा का सिर बरामद नहीं कर सकी है। श्रद्धा का फोन और हत्या में इस्तेमाल हथियार भी नहीं मिला है।
आफताब के नशे की आदत से परेशान थी श्रद्धा
सूत्रों के अनुसार, आफताब नशा करने का आदि था। उसकी इस आदत से श्रद्धा परेशान थी। वह अक्सर आफताभ को नशा छोड़ने के लिए कहती थी, जिसके कारण दोनों में अक्सर झगड़े होते थे। बताया जा रहा है कि श्रद्धा की हत्या की रात भी आफताब नशे में था। हालांकि, इसको लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।
नार्को टेस्ट में आफताब उगलेगा सच
श्रद्धा की हत्या से पर्दा हटने के छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आफताब से सच उगलवा में नाकाम रही है। वह लगातार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा है। गुरुवार को साकेत कोर्ट के मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला की अदालत ने आफताब की रिमांड अवधि को और पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया। आफताब से सच उगलवाने के लिए अदालत ने उसका नार्को टेस्ट कराने की भी अनुमति दे दी है।
दूसरे राज्यों में होगी सबूतों की तलाश
गुरुवार को दिल्ली की अदालत ने पांच दिनों के लिए आफताब की रिमांड को बढ़ा दिया। बताया जा रहा है कि सबूतों की तलाश में दिल्ली पुलिस आफताब को लेकर दूसर राज्यों में जाएगी। दिल्ली पुलिस को शक है कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में श्रद्धा की हत्या मामले में अहम सुराग मिल सकते हैं। क्योंकि 18 मई को श्रद्धा की हत्या और फिर शव के 35 टुकड़े करने से पहले दोनों इन राज्यों में एक साथ घूमने गए थे।