राज्य

नीतीश के मंत्री-विधायक ग्रामीणों ने एक किलोमीटर तक खदेड़े, जानिए किसलिए भडक़े लोग

नालंदा

बिहार के नालंदा में बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पर लोगों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों दोनों के पीछे लाठी-डंडे लेकर दौड़े। जान बचाने के लिए दोनों नेता एक किलोमीटर भागे और तीन गाडिय़ां बदलीं। नालंदा सीएम नीतीश कुमार का गृह जिला है। बिहार में तीन दिन में दूसरे मंत्री पर हमला हुआ है।

25 अगस्त को पटना के अटल पथ पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की गाड़ी पर पथराव हुआ था। बता दें कि 23 अगस्त को पटना के फतुहा में हिलसा के नौ लोगों की सडक़ हादसे में मौत हुई थी। विधायक और मंत्री मलामा गांव में पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे थे। थोड़ी देर मिलने और फोटो इत्यादि खिंचवाने के बाद जब वे लौटने लगे, तो गांव वालों ने उन्हें कुछ देर और रुकने को कहा। भीड़ ने पहले स्थानीय पत्रकार और विधायक कृष्ण मुरारी को घेर लिया। लाठी-डंडे निकालकर ले आए। गांववालों का कहना था कि विधायक के कहने पर ही घटना के दिन किए गए जाम को हटाया था, आज तक सही मुआवजा नहीं मिला। यह कहते हुए ग्रामीण उग्र हो गए और मंत्री और विधायक के पीछे दौड़ पड़े।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram