राज्य

नोएडा में अब 31 मई तक धारा 144 लागू, आयोजन के लिए लेनी होगी अनुमति

Now Section 144 is applicable in Noida till May 31, permission will have to be taken for the event

नोएडा। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है। इस बीच जिला प्रशासन ने अहम निर्णय लेते हुए गौतमबुद्धनगर जिले में धारा 144 आगामी 31 मई तक बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के विस्तार को लेकर जिला प्रशासन ने यह बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब किसी भी बड़े आयोजन, धरना अथवा राजनीतिक-सामाजिक समारोह-गतिविधि के लिए जिला प्रशासन से अनुमति अनिवार्य होगी।
वहीं, आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, आगामी त्योहारों और बढ़ते कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर में 1 से 31 मई तक धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अनुसार, कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर 500 रुपये का जुर्माना भी वसूला जा सकता है। वैसे बताया यह भी जा रहा है कि लोगों कोरोना के खतरे और मास्क पहनने के फायदे के बारे में भी बताया जाएगा। वहीं, जिले में सक्रिय पुलिस अब तक एक एक हजार से अधिक लोगों पर मास्क नहीं पहनने पर चालान कर चुकी है।
बिना अनुमति आयोजन-समारोह नहीं होगा
आदेश के तहत उच्च अधिकारियों की अनुमति के बिना किसी को भी विरोध या भूख हड़ताल करने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पूजा और नमाज अदा करने की अनुमति नहीं होगी। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मंगवलार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा।
वहीं, कोरोना के विस्तार पर लगाम लगाने के मकसद से अब सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के पाए जाने पर चालान भी काटा जा रहा है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एनसीआर के जिलों में कोरोना के मामलों के बढ़ने से चिंतित हैं। उन्होंने पिछले दोनों कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सख्ती बरतने के लिए कहा था। इसके तहत जिला प्रशासन की ओर से कई बड़े फैसले लिए गए हैं।