मनोरंजन

आठवें दिन ‘राम सेतु’ ने ली 60 करोड़ क्लब में एंट्री, लागत निकालने से बस इतनी दूर

नई दिल्ली। अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म राम सेतु बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ने की पूर कोशिश कर रही है। कछुए की चाल चलकर भी फिल्म ने आठ दिनों में ठीक-ठाक कमाई कर ली है। हालांकि, अक्षय जैसे सुपरस्टार से इससे ज्यादा की उम्मीद की जा रही है। राम सेतु की परफॉर्मेंस को देखकर ऐसा लग रहा है कि बायकॉट के भंवर में फंसा बॉलीवुड अब धीरे-धीरे उबरने की कोशिश कर रहा है।
राम सेतु ने पार किया 60 करोड़ का आंकड़ा
दिवाली के मौके पर रिलीज हुई राम सेतु ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर अपने आठ दिनों का सफर तय कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म ने 60 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन ओपनिंग डे के बाद से फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पहले दिन राम सेतु ने देशभर में 15.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि, सातवें दिन फिल्म का कलेक्शन अब तक के सबसे निचले स्तर पर रहा।
आठवें दिन कमाए इतने करोड़
राम सेतु के आठवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने फिल्म ने टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। रविवार को राम सेतु ने 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि सोमवार को कलेक्शन गिरकर 2.70 करोड़ पर पहुंच गया। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक मंगलवार को देशभर में राम सेतु का नेट कलेक्शन 2.90 करोड़ रहा। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 61.60 करोड़ हो गई है। राम सेतु का अब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन,

पहले दिन- 15.25 करोड़
दूसरे दिन- 11.40 करोड़
तीसरे दिन- 8.75 करोड़
चौथे दिन- 6.05 करोड़
पांचवें दिन- 7.30 करोड़
छठवें दिन- 7.25 करोड़
सातवें दिन- 2.70 करोड़
आठवें दिन- 2.90 करोड़
कुल कलेक्शन~ 61.60 करोड़

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram