राज्यवायरल न्यूज़

आफत की बारिश से एक हज़ार करोड़ का नुकसान – सीएम पुष्कर

Pb

Dhami on Disaster सावधान उत्तराखंड ! क्योंकि because 23 और 24 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी हो गया है। लेकिन but इसी बीच सीएम धामी ने दिल्ली दौरे से लौटते ही सीधे सचिवालय का रुख किया जहाँ उन्होंने राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र अफसरों से मौसम की मार से हुए नुकसान की रिपोर्ट ली। हालाँकि although इस दौरान पीड़ितों के लिए जल्द बड़े फैसले लेने की बात भी कही है।

 

काफी लोग बेघर हुए हैं Dhami on Disaster

आपको यहाँ बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी टिहरी एवं पौड़ी से फोन पर बात करते हुए जनपदों में हुए नुकसान की जानकारी ली। क्योंकि because मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों में राज्य के अधिकांश जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखें एवं सभी सहयोगी संस्थाओं से निरन्तर समन्वय बनाये रखें।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनपदों में खाद्यान्न से संबंधित सभी वस्तुओं के साथ ही दवाओं की भी पर्याप्त उपलब्धता रखी जाएं। हालाँकि although कुछ लोगों ने अपने परिवार के लोगों को खोया है। काफी लोग बेघर हुए हैं। लेकिन but ऐसे लोगों के लिए जल्द ही एक योजना लाई जा रही है। बेघर हुए लोगों को पुनर्वास की व्यवस्था, उनके रोजगार के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी।

जिन बच्चों ने इस आपदा में अपने माता-पिता को खो दिया है, उन बच्चों के लिए शिक्षा का इस योजना के तहत प्रबंध किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में अतिवृष्टि से एक हजार करोड़ से भी अधिक की परिसम्पति का प्रदेश को नुकसान हुआ है। भारत सरकार की टीम ने राज्य में हो रहे नुकसान का प्रारंभिक रूप में सर्वे भी किया है। आपदा से हो रहे नुकसान का आकलन करने के लिए राज्य सरकार से भी भारत सरकार को पत्र भेजा है।

पहाड़ के चलते फिरते रेडियो थे फक्कड़