Saturday, October 12, 2024

Uncategorized

थोक दवा व्यापारी को अपने साथ ले गई हरियाणा की पानीपत पुलिस

 

मुजफ्फरनगर। वेस्ट यूपी के सबसे बड़े दवा बाजारों में शामिल जिला परिषद थोक दवा बाजार में छापा मारकर हरियाणा के पानीपत की पुलिस ने एक दवा व्यापारी सुमित फार्मेसी से सुमित को उठा लिया और उसे गाड़ी में अपने साथ ले गई। दवा व्यापारी को ले जाने वाली पानीपत पुलिस के दस्ते ने इसकी जानकारी सिविल लाइन्स पुलिस को भी नहीं दी।

बताया जाता है कि हरियाणा के पानीपत में नाकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत आने वाली कुछ दवाओं को वहां की पुलिस ने पकड़ा था। पूछताछ में जानकारी मिली थी कि वह दवा मुजफ्फरनगर के थोक दवा व्यापारी से खरीदी है। बताया जाता है कि पानीपत पुलिस ने इस दवा व्यापारी को कई दिन पूर्व फोन कर दवा की जानकारी ली थी। इसके बाद इस दवा व्यापारी ने जानकारी देता तो दूर पानीपत पुलिस का फोन नंबर भी रिसीव करना बंद कर दिया। पानीपत पुलिस का एक दस्ता बुधवार को मुजफ्फरनगर जिला परिषद बाजार पहुंचा और मेडिकल स्टोर स्वामी को बातचीत के लिए बुलाया। इसके बाद वह मेडिकल स्टोर स्वामी को गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गया। इससे दवा बाजार में हडकंप मच गया। दवा व्यापारी भाजपा के एक सभासद का संबंधी बताया गया है। भाजपा नेता भी आज दवा व्यापारी को छुड़ाने के लिए पानीपत गए हुए हैं। पहले भी यह दवा कारोबारी अन्य फर्म के नाम से चर्चाओं में आ चुका है।