Saturday, November 2, 2024

Uncategorizedराज्य

नौ करोड़ की लागत से निर्मित प्रदेश के पहले विज्ञान केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया

पालमपुर

नौ करोड़ की लागत से निर्मित प्रदेश के पहले विज्ञान केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया। यह विज्ञान केंद्र भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंर्तगत नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम्स द्वारा तैयार करवाया गया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह एक प्रयास है, जहां पर आम जनता और छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में अपनी जिज्ञासा व प्रश्नों का जवाब मिलेगा। इस केंद्र के माध्यम से विज्ञान के क्षेत्र में बच्चों की रुचि भी बढ़ेगी।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि बच्चे शोध की तरफ भी बढ़ेंगे और स्कूल के विद्यार्थियों को जो साइंस की लैब में देखने को नहीं मिलता पालमपुर साइंस सेंटर में देखने को मिलेगा। छात्रों को बहुत सारे वैज्ञानिकों के साथ उनको बातचीत करने के अवसर मिलेंगे और प्रयास रहेगा कि पालमपुर साइंस सेंटर में प्रदेश भर के छात्र पहुंचें। इस दौरान सांसद किशन कपूर, विद्यायक आशीष बुटेल, विद्यायक रविंद्र धीमान, भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर, पूर्व मंत्री रविंद्र रवि और पूर्व विधायक प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे। इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव लिली पांडेय, एडी चौधरी, महानिदेशक, नेशनल काउंसिल ऑफ सेंस म्यूजियम (एनसीएसएम), डा. रामा शर्मा, निदेशक, राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, दिल्ली और अभिषेक नारंग, उपसचिव, संस्कृति मंत्रालय भी उपस्थित रहे।

चाय नगरी पालमपुर के नाम बड़ी उपलब्धि

प्रदेश के पहले साइंस सेंटर के उद्घाटन के साथ ही पालमपुर के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। प्रदेश का एकामत्र कृषि विवि और वैटरिनरी कालेज पालमपुर में है। आईवीआरआई संस्थान पालमपुर में कार्य कर रहा है, तो सीएसआईआर का हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान भी विज्ञान के क्षेत्र में अहम रोल अदा कर रहा है।