बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण लोगों का हाल बेहाल है। मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है। शहर के निचले इलाकों में लोगों की मदद के लिए बोट चलाई जा रही है। आलम ये है कि लोगों को ऑफिस जाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ रहा है। बेंगलुरु के लोगों का जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है।
उधर, बेंगलुरु में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। 23 वर्षीय युवती की करंट से मौत हो गई है। ये हादसा सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे व्हाइटफील्ड इलाके में हुआ है। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण इलाके में पानी भरा हुआ था। मृतका का नाम अखिला बताया जा रहा है।
अखिला के साथ हादसा उस वक्त हुआ जब अपनी स्कूटी चलाकर ऑफिस से घर लौट रही थी। इसी दौरान अखिला की स्कूटी फिसल गई और वो गिर गई। अखिला ने सहारे के लिए खंभे को पकड़ा, लेकिन उसे करंट लग गया। करंट का झटका लगने से अखिला वही गिर गई।
आसपास के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। एजेंसी में छपी खबर के मुताबिक, अखिला एक स्कूल में काम करती थी।
क्या बोले परिजन?
अखिला की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने उसकी मौत का जिम्मेदार बिजली विभाग को ठहराया है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।