नई दिल्ली। दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते धारा 144 को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर अगरतला में पूर्व राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता सुदीप राय बर्मन के ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी पर हमला होने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार उनपर कई दर्जन लोगों ने लाठी और नुकीले हथियार से हमला किया है। मंत्री ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि, “तेज हथियारों से लैस बदमाशों ने मेरे ड्राइवर पर हमला किया, बाइक पर सवार करीब 50 लोगों ने उस पर हमला किया। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद ही पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन तब तक बाइक सवार मौके से फरार हो गए।
बर्लिन पहुंच पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंच गए हैं। जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात करेंगे। पीएम यहां छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद वे व्यापार गोलमेज सम्मेलन में भाग लेंगे।