पीएम मोदी मंगलवार देर रात तेलंगाना के GHMC के पार्षदों से की मुलाकात, कहा- राज्य में कुशासन खत्म करने के लिए काम करेगी भाजपा
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के भाजपाई पार्षदों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा तेलंगाना में सुशासन देने और परिवारवादी कुशासन को खत्म करने के लिए काम करेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव, विधानसभा उप चुनाव और हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में प्रभावी प्रदर्शन करने के बाद भाजपा की नजर इस दक्षिणी राज्य में बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर है। प्रधानमंत्री से पार्षदों की मुलाकात के दौरान राज्य भाजपा प्रमुख बंदी संजय कुमार और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद थे, जो तेलंगाना से ही आते हैं।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के भाजपाई पार्षदों और तेलंगाना के अन्य पार्टी नेताओं से मिला। हमने इस बात पर विस्तार से चर्चा की कि सामुदायिक सेवाओं पर किस तरह ध्यान दिया जाए? जमीनी स्तर पर किस तरह लोगों की मदद की जाए? भाजपा राज्य में परिवारवादी कुशासन खत्म करने के लिए काम करेगी। बताते चलें कि तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय स्तर पर एक गैर-भाजपाई गठबंधन बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
भाजपा कर्नाटक को छोड़कर किसी अन्य दक्षिणी राज्य में बड़ी उपलब्धि हासिल करने में अब तक नाकाम रही है। लेकिन, तेलंगाना में हालिया प्रदर्शनों से भाजपा को उम्मीद है कि वह एक और दक्षिणी राज्य में अपनी मजबूत उपस्थिति कायम करने में सफल होगी।
अगले साल होना है राज्य में विधानसभा चुनाव
बता दें कि अगले साल होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि 2020 में हुए हैदराबाद नगर निकाय चुनावों में भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि AIMIM ने 44 सीटें जीतीं थी, वहीं, TRS ने 56 सीटें जीती थीं।