पीएम मोदी ने अरुण जेटली को किया याद, कहा- उनमें जटिल विषयों को सरल तरीके से पेश करने का अनोखा गुण था
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली पर एक नई पुस्तक की प्रस्तावना में लिखा है कि उनमें जटिल विषयों को सरल तरीके से पेश करने का अनोखा गुण था। वह सार्वजनिक विमर्श में आनंद लेकर आए। जेटली की पुण्यतिथि पर बुधवार को यहां पुस्तक ‘ए न्यू इंडिया’ का विमोचन हुआ।
जेटली का 66 साल की आयु में हुआ निधन
मोदी सरकार के पहले वित्त मंत्री जेटली का 24 अगस्त, 2019 को 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। प्रधानमंत्री ने पुस्तक की भूमिका में लिखा है, ‘जेटली जी का एक पक्ष बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके जैसे बहुत कम लोग हुए हैं। नीतिगत विषयों पर जबरदस्त पकड़ के साथ एक लोक बुद्धिजीवी के रूप में उन्होंने सार्वजनिक विमर्श में आनंद की विलक्षण विशेषता को जोड़ा, जो एक जीवंत लोकतंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’
जटिल विषयों की सरल तरीके से करते थे व्याख्या
मोदी ने लिखा है कि बहुत कम लोगों की जटिल नीतिगत विषयों में स्वाभाविक रुचि होती है और कम ही लोग होते हैं जो उन विषयों पर पकड़ रख सकते हैं। ऐसे जटिल विषयों को हल्का करके उनकी सरल तरीके से व्याख्या करने वाले दुर्लभ से दुर्लभतम होते हैं। अरुण जेटली ऐसे ही एक व्यक्ति थे।
मोदी सरकार में रक्षा मंत्री भी बने जेटली
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने 24 अगस्त, 2019 शनिवार को 12:07 बजे अंतिम सांस ली। वे 9 अगस्त, 2019 को एम्स में भर्ती किए गए थे। वे भाजपा और एनडीए सरकार के प्रमुख रणनीतिकारों में थे। वे अटल बिहारी वाजपेयी और नरेन्द्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे। 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार में वे वित्त मंत्री रहे और अस्थायी तौर पर रक्षा मंत्री भी रहे।