राष्ट्रीय

पीएम मोदी देंगे भुज को तोहफा, आज करेंगे केके पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन

PM Modi will give a gift to Bhuj, will inaugurate KK Patel Super Specialty Hospital today

नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के भुज को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। मोदी शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भुज में केके पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (KK Patel Super Speciality Hospital) का उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल का निर्माण श्री कच्छी लेवा पटेल समाज की ओर से किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, यह 200 बिस्तरों वाला कच्छ का पहला धर्मार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है।
अस्पताल में ये सुविधाएं मिलेंगी
पीएमओ ने कहा, ‘अस्पताल में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी (कैथलैब), कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, न्यूरो सर्जरी, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और अन्य सहायक सेवाएं जैसे प्रयोगशाला, रेडियोलॉजी जैसी सुविधाएं मिलेंगी।’ इसके अलावा, पीएमओ ने कहा ये अस्पताल क्षेत्र के लोगों सस्ती कीमत पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देगा।
तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदा का ये दौरा अगले हफ्ते होगा। इसके अलावा मोदी बनासकाठा में लाखों महिलाओं को संबोधित भी करेंगे। बता दें कि गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है।