क्राइम

कनाडा भेजने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए ठगने का आरोपी पुलिस हिरासत में

नोएडा (उप्र)। पुलिस ने दो वर्ष के वर्क परमिट पर कनाडा भेजने के नाम पर उत्तराखंड के कई लोगों से लाखों रुपए ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक युवक ने रुद्रपुर में दफ्तर खोल कर कथित रूप से ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
थाना बीटा-2 पुलिस के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के रुद्रपुर की रहने वाली रंजीत कौर और जसवीर सिंह सहित कई लोगों ने बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराई कि दो लोगों ने दो वर्ष के वर्क परमिट पर कनाडा भेजने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए ठगे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram