क्राइमराज्य

बाजार में युवक की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ लगे सुराग, जल्द होगी हत्यारों की गिरफ्तारी

Police got clues in the case of murder of a young man in the market

नोएडा। नोएडा के फेस दो कोतवाली क्षेत्र स्थित भंगेल के साप्ताहिक बाजार में आठ दिन पहले युवक के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या करने वालों तक कोतवाली पुलिस अभी तक नहीं पहुंच सकी है। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि आरोपितों के बारे में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही आरोपितों को दबोच लिया जाएगा।
आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से स्थानीय लोगों में रोष है। डीसीपी ने बताया कि इस मामले में घटनास्थल के आसपास लगे करीब 30 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है और दस संदिग्धों से पूछताछ हुई है। रविवार को घटना से संबंधित कुछ अहम जानकारी पुलिस को मिली है।
मृतक युवक के साथ मौजूद अन्य युवकों से भी पूछताछ हुई है। घटना के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इंटरनेट मीडिया पर सुरक्षा का मुद्दा उठाया था। घटना के हफ्ते भर बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी न होना पुलिस की तत्परता और कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है।
एडीसीपी इलामारन ने बताया कि आठ दिन पहले भंगेल निवासी गुल्लू अपने दोस्तों के साथ साप्ताहिक बाजार के पास से गुजर रहा था। रात 11 बजे के करीब युवकों की बाइक गुल्लू के पैर में छू गई और दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान एक युवक ने पत्थर से गुल्लू के सिर पर वार कर दिया। खून अधिक बहने के कारण गुल्लू की मौके पर ही मौत हो गई थी।